काशीपुर। नौकरी की तलाश में बाइक से काशीपुर से दिल्ली गये दो युवकों की बाइक व कार की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। आवास विकास डी-ब्लॉक निवासी रजत शर्मा पुत्र स्व. विनय शर्मा एवं हर्ष विष्ट पुत्र स्व. राजवीर विगत दिवस दिल्ली में अपनी बाइक से नौकरी की तलाश में गये थे। रविवार की प्रातः दोनों बाइक से वापस अपने घर काशीपुर लौट रहे थे कि पूर्वी दिल्ली अक्षरधाम के पास उनकी बाइक में एक कार ने टक्कर मार दी। जिससे रजत शर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि हर्ष विष्ट दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती है। हर्ष विष्ट की हालत भी गंभीर बतायी गयी है। उधर घटना की सूचना मृतक रजत शर्मा के परिवार वालों को मिली जिस पर उसके परिवार के लोग दिल्ली पहंुच गये तथा मृतक रजत का पोस्टमार्टम कराकर काशीपुर के लिए रवाना हो गये। मृतक रजत शर्मा व गंभीर रूप से घायल हर्ष विष्ट गरीब परिवार से हैं।