काशीपुर। जिले की अग्रणी कम्पनी नैनी पेपर्स लिमिटेड काशीपुर के प्रबन्ध निदेशक पवन अग्रवाल को पेपर्स निर्माण के क्षेत्र में देश स्तर पर कार्यरत संगठन इण्डियन पेपर्स मैन्युफेक्चरर्स एसोशिएसन ;आईपीएमएद्ध का वाइस प्रेसीडेन्ट चुना गया है, जबकि एएस मेहता ;डायरेक्टर जेके पेपर्स लि.द्ध को एसोशिएसन का प्रेसीडेन्ट बनाया गया है। उक्त दोनों चयनित पदाधिकारियों का चयन हाल ही में हुई नेशनल एपेक्स बाडी की 22वीं एजीएम बैठक में 16 सदस्यीय टीम के द्वारा सर्वसहमति से किया गया है। निश्चय ही पेपर्स के क्षेत्र में जिले की यह अभूतपूर्व उपलब्धि है। वाईस प्रेसिडेंट का कार्यकाल एक वर्ष के लिये रहेगा। इसके उपरांत आगामी दो वर्ष हेतु पवन अग्रवाल अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे, जिसका लाभ लंबे समय तक जिले की अन्य पेपर्स मिलों के साथ-साथ देश की सभी पेपर्स मिलों को भी प्राप्त होगा। इस उपलब्धि पर जिले के गणमान्य व्यक्तियांे ने पवन अग्रवाल को बधाई देते हुए अपने कार्य को कुशलतापूर्वक निर्वहन करने हेतु शुभकामनाएं दीं है।