
काशीपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर नैनी पेपर्स में वृहद वक्ष्ृाारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर 2000 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक पवन अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक मयंक अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, गौरव अग्रवाल एवं कनव अग्रवाल ने भी वृक्षारोपण किया।
प्रबन्ध निदेशक ने इस वर्ष प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगाये जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नैनी पेपर्स द्वारा मात्र पर्यावरण दिवस पर ही वृक्षारोपण न कर पूरे वर्ष पर्यावरण को सुरक्षित बनाये रखने हेतु वृक्षो का रोपण कराया जाता है। गत वर्ष भी लगभग 4000 पौधांे का रोपण कम्पनी द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से कराया गया। प्रबन्ध निदेशक ने इस बात पर भी विशेष बल दिया कि जो भी पौधे लगाये जायें उनका कम से कम ड्रॉप आउट होकर उनका सौ प्रतिशत जीवित रहना अति आवश्यक है। इस दौरान कम्पनी के तकनीकी डायरेक्टर मुकेश त्यागी, महाप्रबन्धक प्रशासन एसके पाण्डे अन्य विभागों के महाप्रबन्धकगण एवं कर्मचारियांे द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। अन्त में प्रबन्ध निदेशक द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी अधिकारियों एव ंकर्मचारियों का मनोवल बढाते हुये सभी विभागों को 25-25 वृक्षांे की जिम्मेदारी उनके नाम से सौंपी गयी।