सरकारका तंत्रपूरी तरह फेल
बाजपुर- नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो चुकी है। बदमाश सरेआम हथियारों से लैस होकर दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम देकर आसानी से निकल जाते है और प्रशासन मूकदर्शक बन देखता रह जाता है। अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और वे कानून व्यवस्था का खुलेआम मखौल उड़ा रहे है, ऐसा लग रहा है कि प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है और चारों तरफ अराजकता ही अराजकता है। सरकार का तंत्र पूरी तरह फेल है।