
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादावाद )
स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी एवं सबसे बड़े नेता द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजो के खिलाफ लड़ने के लिए जापान के सहयोग से आजाद हिंद फौज का गठन करके अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए मजबूर करके देश को जय हिंद एवं तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा जैसे नारे देकर जनमानस के मन में आजादी का जुनून भरकर एकता के सूत्र में पिरो कर अंग्रेजों के मन में खौफ पैदा करने वाले कायस्थ शिरोमणि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जन्म जयंती को भव्य और दिव्य समारोह पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके चरण कमलों में कोटि कोटि नमन वंदन अभिनंदन किया उपस्थित अध्यापक- अध्यापिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने उनके चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की इसके बाद नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी के जीवन चरित्र पर आधारित नाटक प्रस्तुत करके उनके जीवन में घटित घटनाओं पर प्रकाश डालकर देशप्रेम का संदेश दिया गया छात्र छात्राओं ने शिक्षाप्रद सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सुंदर प्रस्तुतीकरण से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया इस अवसर पर उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी का संपूर्ण जीवन की देश एकता अखंडता और आजादी के लिए समर्पित रहा देश की आजादी के लिए उनका साहस,अटूट ,त्याग समर्पण ,बलिदान सदैव अनुकरणीय है सिविल सेवा को त्याग कर संघर्षपूर्ण जीवन के द्वारा देश की आजादी में अपना सब कुछ समर्पित करके अपने- आपको देश का एक सच्चा सिपाही एक सच्चा देशभक्त साबित किया आज भारत के हर जनमानस को देश प्रथम है इस भावना को अपने मन में जागृत करना होगा बात यह महत्वपूर्ण नहीं है कि देश ने हमारे लिए क्या किया महत्वपूर्ण यह है कि हम देश के लिए क्या कर पाए यदि वास्तव में हम नेताजी के विचारों को आत्मसात करते हैं तो हमें अपने आप को देश के लिए हर समय समर्पित करने के लिए तैयार रहना चाहिए इस अवसर पर सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मानव श्रृंखला बनाकर यातायात के नियमों का पालन करते हुए जनमानस के जीवन की रक्षा और सुरक्षा के लिए संदेश दिया गया कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर सिंह ने किया जयपाल सिंह रघुवीर सिंह पंकज कुमार हसीन खान अनमोल कुमार अनिल कुमार अभय सक्सैना अमन सक्सैना निर्वेश कुमारी दीक्षा कुमारी पुष्पा कुमारी चंचल कुमारी सलोनी यादव मीनू कुमारी ज्योति कुमारी अनमोल अरोरा आदि का सहयोग रहा l वही
उच्च प्राथमिक विद्यालय राईभूड में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 127 वाँ जन्म दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया l
विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम में बच्चों ने सुभाष चंद्र बोस की ड्रेस में कार्यक्रम प्रस्तुत किए l विद्यालय के अध्यापक रविंद्र कुमार ने बताया की सुभाष चंद्र द्वारा दिखाए गए रास्तों पर चलकर ही समृद्ध राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज जो हम खुली हवा में आजादी की सांस ले रहे हैं यह सुभाष चंद्र बोस की ही देन है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल हैं l जिनसे आज के दौर का युवा प्रेरणा लेता है l देश के स्वाधीनता आंदोलन के नायकों में से एक नेता जी की जीवनी उनके विचार एवं उनके कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए बहुत ही प्रेरणादायक है l
विद्यालय के बच्चों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की ड्रेस पहनकर उनकी भूमिका निभाई l
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने सभी का आभार व्यक्त किया l
कार्यक्रम के इस मौके पर अध्यापक हेमराज सिंह ,अवनीश कुमार, विशाल चौधरी ,दीपक चौहान, रविंद्र कुमार, मोहम्मद आसिफ एवं अध्यापिका एकता रानी शामिल रहे l