नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया स्वच्छता का संदेश, महापौर ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

काशीपुर। नगर निगम काशीपुर द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत दिल्ली से आई टीम के कलाकारों ने शहर में जनजागरूकता की अनूठी पहल जारी है। इसी क्रम में नगर निगम कार्यालय के सामने कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सूखे और गीले कचरे के सही निस्तारण, सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव और स्वच्छता में नागरिकों की भूमिका को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मौजूद महापौर दीपक बाली ने नागरिकों और व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता के बिना शहर को साफ रखना संभव नहीं है। इसके बाद महापौर ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई, जिसमें घर और आसपास गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग रखने, सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा न फेंकने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने और नगर निगम के स्वच्छता अभियानों में सहयोग करने का संकल्प लिया गया। सफाई निरीक्षक डॉ. मनोज बिष्ट ने नागरिकों का आह्वान किया कि शहर को स्वच्छ रखने में निगम को सहयोग दें।
