हापुड़ । उत्तरप्रदेश के हापुड़ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गांव झड़ीना के जंगल से नीलगाय शीशा तोड़ती हुई कार के अंदर जा घुसी। शीशे में फंसने के बाद नीलगाय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना में कार चालक को मामूली चोट आईं है। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों की सहायता से बड़ी मुश्किल से नीलगाय को बाहर निकाला। मेरठ के गांव असीलपुर निवासी फुरकान अहमद कार से अपने गांव लौट रहा था। जब वहां मध्य गंगा नहर पटरी पर झड़ीना गांव के पास पहुंचा,तब अचानक तेज रफ्तार से आई नीलगाय की कार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि आगे का शीशा टूट गया और नीलगाय कार में घुस गई। हादसा होने पर काफी लोग मौके पर जमा हो गए। घायल कार चालक को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला।इस दौरान नील गाय ने दम तोड़ दिया।
इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया। इस हादसे को देखकर ऐसा लग रहा है कि नीलगाय सड़क पार करना चाह रही थी तभी अचानक कार उसके सामने आ गई।कार में नीलगाय काफी देर तक फंसी रही। स्थानीय लोगों ने कुछ कोशिश जरूर की लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी।