काशीपुर। कुमाऊं कालोनी स्थित एक निर्माणधीन मकान से सरिया चोरी कर ले जा रहे दो युवकों को मकान मालिक ने अपने भाई व दोस्तों की मदद से पकड़ लिया। इसके बाद दोनों को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मकान मालिक की तहरीर पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कुमाऊं कालोनी निवासी पवन पुत्र तोताराम ने दी तहरीर में बताया, वह कुमाऊं कालोनी में घर बना रहा है, जो निर्माणाधीन है। वृहस्पतिवार सुबह काम देखने गया तो सरफराज पुत्र रईस व अरबाज पुत्र सिकंदर निवासी नई बस्ती मकान से सरिया चुराकर बाइक पर ले जा रहे थे। जिन्हें भाई व दोस्तों की मदद से पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। हल्का नंबर एक चौकी प्रभारी कपिल कंबोज ने बताया, दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेशी के जेल भेज दिया है।