काशीपुर। जसपुर खुर्द अंतर्गत निझड़ा निवासी जगतार सिंह पुत्र जगीर सिंह के मुताबिक कटोराताल क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान के निकट खड़ी सीडी बजाज बाइक संख्या- यूके06-ए-बाई-2711 को शुक्रवार सायं एक युवक चोरी कर ले जाने लगा उसे ऐसा करते देख लोगों की मदद से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस के हवाले किया गया युवक कचनाल गाली अन्र्तगत कुमांऊ कालौनी निवासी मलखान सिंह सैनी पुत्र रूप सिंह सैनी है। जिसके खिलाफ धारा 379/411 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।