काशीपुर। प्रिया मॉल के निकट निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे रहकर गुजर बसर करने वाले खानाबदोश आमजन के लिए भारी खतरे का सबब बनते जा रहे हैं। नशे में धुत्त खानाबदोश किसी भी वक्त किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा कर बैठते हैं और नौबत खूनखराबे तक जा पहंुचती है। आज भी दोपहर लगभग बारह बजे खानाबदोश दो व्यक्ति आपस में भिड़ गये। इनमें से एक ने दूसरे के सिर पर लकड़ी की फंटी से उसके सिर पर जबर्दस्त वार कर दिया। इससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया।