
हरिद्वार । एचआरडीए टीम की पंचपुरी में अनाधिकृत रूप से निर्माण करने वाले निर्माणाधीनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। प्राधिकरण टीम ने कोतवाली नगर क्षेत्र के चर्चित निर्माणाधीन भवन के तीन तलों पर सील की कार्रवाई के बाद अब कनखल क्षेत्र के दो निर्माणों पर कड़ा एक्शन लिया है। प्राधिकरण टीम ने बुधवार को कृष्णा नगर हरेराम आश्रम के पीछे एक निर्माणाधीन ग्रुप हाउसिंग निर्माण और हरिगिरि आश्रम के समीप निर्माणाधीन भवन पर चाबुक चला है। प्राधिकरण टीम ने निर्माणाधीन ग्रुप हाउसिंग की सातवी मंजिल को सील किया है। जबकि दूसरे निर्माणाधीन के भूतल पर व्यवासिक निर्माण एवं द्वितीय तल के निर्माण को सील किया है। बताते चले कि प्राधिकरण मौजूद वक्त में अनाधिकृत निर्माण के लिए कड़े एक्शन के मूड में नजर आ रहा है। तभी तक ऊंची पहुंच रखने वाले निर्माण करने वालों के निर्माण को भी नियमानुसार निर्माण ना करने पर बक्शा नहीं जा रहा है और उनके निर्माणाधीनों के खिलाफ सील की कार्रवाई की जा रही है। जिसकी शुरूवात प्राधिकरण टीम ने सोमवार को कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन भवन के तीन तलों पर सील की कार्रवाई से की है। जिसके बाद प्राधिकरण की अनाधिकृत रूप से निर्माण करने वाले लोगों के निर्माणाधीन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अनाधिकृत रूप से निर्माण करने वालों में हड़कम्प की स्थिति है। इसी कड़ी में प्राधिकरण टीम ने बुधवार को कनखल थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा नगर हरेराम आश्रम के पीछे निर्माणाधीन ग्रुप हाउसिंग और हरिगिरि आश्रम के समीप निर्माणाधीन के भूतल पर व्यवासिक निर्माणा एवं द्वितीय तल पर सीज की कार्रवाई की गयी है। प्राधिकरण द्वारा जारी प्रेसनोट के अनुसार प्राधिकरण टीम ने बुधवार को कनखल स्थित कृष्णा नगर हरेराम आश्रम के पीछे सुनील कुमार आदि द्वारा निर्माणाधीन ग्रुप हाउसिंग निर्माण में हुए विचलन का नोटिस प्राप्त करने के बाद भी स्थल पर निर्माण कार्य बंद न करने के कारण प्राधिकरण टीम ने उसकी सातवीं मंजिल को सील किया गया है। वहीं दूसरी ओर कनखल में ही हरिगिरि आश्रम के समीप निर्दोष कुशवाहा द्वारा निर्माणाधीन भवन का निर्माण स्वीकृत मानचित्र के विरूद्ध करने के कारण भूतल पर व्यवासियक निर्माण एवं द्वितीय तल के निर्माण को प्राधिकरण टीम द्वारा सील किया गया है। अनाधिकृत रूप से निर्माण किये जा रहे निर्माणाधीन पर सील की कार्रवाई करने वाली प्राधिकरण टीम में सहायक अभियंता टीपी नौटियाल, अवर अभियंता अकाश जगूड़ी अवर अभियंता आदि शामिल रहे।