
काशीपुर। आज निर्जला एकादशी के पर्व पर गंगे बाबा रोड स्थित वरिष्ठ समाजसेवी आशीष अरोरा बॉबी के प्रतिष्ठान पर शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आशीष अरोरा बॉबी ने कहा की निर्जला एकादशी का महत्व हमारे पुराणों में दर्ज है और आज के दिन का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि इस चिलचिताती गर्मी में आम जनता का हाल बेहाल है। ऐसे में प्यासे लोगों को शरबत पिलाकर सुखद अनुभूति मिल रही है। इस दौरान अरुण चौहान, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट , संदीप सहगल एडवोकेट, अलका पाल, नरेंद्र सिंह बाबा, जितेंद्र सरस्वती, अर्पित मेहरोत्रा, राजू छीना, मनोज शर्मा गुड्डू, वंश शर्मा, विपिन राजा, सईद अहमद, अनवर, सुमित छोटेलाल, तौकीर अहमद आदि तमाम लोग मौजूद रहे।