Aaj Ki Kiran

निराश्रित गोवंश एवं बंदरों द्वारा किसानों की फसलें नष्ट विरोध में प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Spread the love


अनिल शर्मा

ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद )

भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता भारी संख्या में पुराने एसडीएम कार्यालय पर एकत्र हुए संघ के जिला अध्यक्ष तेज मानसिंह प्रांतीय प्रतिनिधि मेघनाथ शर्मा के नेतृत्व में निराश्रित गोवंश व बंदरों द्वारा किसानों में खेड़ी फसलों को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है ,जिससे क्षेत्र के किसानों की फसलें नष्ट होती जा रही है दोनों की रोकथाम की मांग को लेकर संघ से जुड़े किसानों ने सड़कों पर प्रदर्शन कर एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर उप जिला अधिकारी परमानंद को ज्ञापन सौंपा I जापान में कहा गया कि क्षेत्र में निराश्रित गोवंश ब बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है | किसानों की खेत में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है | लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा दिल की रोकथाम के कोई भी अकुल व्यवस्था नहीं की गई है जिससे क्षेत्र के किसानों को आर्थिक मानसिक शारीरिक इशानी का सामना करना पड़ रहा है |ज्ञापन द्वारा मांग की है कि किसानों की इस अहम समस्या का समाधान किया जाए I समाधान न होने पर संघ के कार्यकर्ता आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे I ज्ञापन में प्रदर्शन करने वालों में चौधरी दीपक कुमार ,हेमचंद्र सिंह अनूप सिंह, बाबू से देवराज सिंह ,ऋषि पाल सिंह ,हरपाल सिंह ,राजकुमार आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *