निरंकारी मिशन के प्रोजेक्ट अमृत से साफ होगी नदियां

Spread the love

निरंकारी मिशन के प्रोजेक्ट अमृत से साफ होगी नदियां

निरंकारी मिशन के प्रोजेक्ट अमृत से साफ होगी नदियां
निरंकारी मिशन के प्रोजेक्ट अमृत से साफ होगी नदियां

देहरादून। संत निरंकारी मिशन ‘प्रोजेक्ट अमृत के तहत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन परियोजना के तृतीय चरण का शुभारंभ रविवार को यमुना नदी के छठ घाट आईटीओ दिल्ली में किया जाएगा। मिशन की सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज, निरंकारी राजपिता रमित के पावन सान्निध्य में अभियान शुरु होगा। परियोजना का उद्देश्य जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है, ताकि भावी पीढ़ियों को निर्मल जल और स्वस्थ पर्यावरण दिया जा सके। वहीं दून में टपकेश्वर मंदिर में तमसा नदी पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। मिशन ने दो वर्ष पूर्व संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से ‘प्रोजेक्ट अमृतकी शुरूआत की थी। मिशन ने नदी, झील, तालाब, कुएं और झरनों जैसे प्राकृतिक जल स्रोतों की स्वच्छता एवं संरक्षण को समर्पित इस अभियान के अपने पहले दो चरणों में उल्लेखनीय उपलब्धि में शामिल किया है। संत निरंकारी मंडल सचिव जोगिंदर सुखीजा ने बताया कि यह वृहद अभियान देशभर में 27 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के 900 से अधिक शहरों में 1600 से भी अधिक स्थानों पर एक साथ आयोजित किया जाएगा। देहरादून ब्रांच संयोजक नरेश विरमानी ने बताया कि इसी श्रृंखला में रविवार को प्रातः 7 से 10 बजे तक तमसा नदी टपकेश्वर महादेव मंदिर के आसपास के स्थानों में जागरूकता सफाई अभियान चलाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *