Aaj Ki Kiran

निरंकारी बाल / इंग्लिश मीडियम समागम पर भक्ति भाव से सराबोर निरंकारी बच्चे

Spread the love

निरंकारी बाल / इंग्लिश मीडियम समागम पर भक्ति भाव से सराबोर निरंकारी बच्चे

 

निरंकारी बाल / इंग्लिश मीडियम समागम पर भक्ति भाव से सराबोर निरंकारी बच्चे
निरंकारी बाल / इंग्लिश मीडियम समागम पर भक्ति भाव से सराबोर निरंकारी बच्चे

काशीपुर,  आज हर वर्ष की भांति काशीपुर निरंकारी भवन पर एक विशाल निरंकारी बाल संत समागम एवं इंग्लिश मीडियम समागम का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा भरपूर उत्साह के साथ प्रेरणादायक प्रस्तुतियों की गई। आज के कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः सेवा दल की रैली से हुआ उसके निरंकारी मत – एक मत, से निरंकारी मिशन का संदेश देते हुए अन्य खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
उसके पश्चात सत्संग का कार्यक्रम बच्चों के द्वारा के अवतार वाणी, हरदेव वाणी के गायन से आरंभ किया गया। बच्चों ने सोशल मीडिया, भक्ति भाव, इन्सानियत और रूहानियत , इंसान को आज की भाग दौड़ वाली जिंदगी में किस प्रकार से समय निकालकर अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिकता की तरफ जोड़ना है, तथा सत्संग के महत्व पर छोटी-छोटी लघु नाटिकाएं करके सभी का मन मोह लिया! छोटे-छोटे बाल संतों ने प्रश्न उत्तर के कार्यक्रम में भाग में भी भाग लेकर निरंकारी मिशन का इतिहास और वर्तमान सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज से संबंधित प्रश्नों का उत्तर बड़े उत्साह से दिया।
लघु कवि दरबार का भी आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत बच्चों ने यह संदेश देने का भी प्रयास किया कि हमें सत्संग में किस प्रकार से आकर बैठना है किस प्रकार से अपना व्यवहार रखना है इत्यादि। वक्ता रूप में रूप में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा अपनी मधुर भाषा में उपस्थित साथ संगत को सत्संग सेवा और सिमरन करने की, तथा मिशन की गतिविधियां स्वच्छता अभियान रक्तदान महादान तथा अन्य सामाजिक कार्यों को करने की प्रेरणा दी। मंच संचालन सुंदर ढंग से करते हुए गौरव के द्वारा बाल संगत एवं इंग्लिश मीडियम संगत के साथ-साथ शिक्षा के मार्ग पर भी बच्चों को आगे बढ़ते चले जाना है। मुखी राजेंद्र अरोड़ा के द्वारा आए हुए विशाल संत परिवार का धन्यवाद करते हुए सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशों पर चलने के लिए अपने-अपने छोटे बच्चों सत्संग में आने की प्रेरणायें दी। बहन मुन्नी चौधरी संचालिका ने भी सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए यही कहा कि हमें बच्चों को ऐसे संस्कारों में के साथ जोड़कर चलना है जो संस्कार बच्चों के जीवन को सुंदर बना सकते हैं। उन सब का भी धन्यवाद किया जिन्होंने की अपने-अपने छोटे-छोटे बच्चों को भवन पर समागम की तैयारीयों के लिए भेजा।
आज के समागम की अध्यक्षता करते हुए मंच पर आसीन क्षेत्रीय संचालक प्रवीण अरोड़ा के द्वारा बीते हुए वर्षों का जिक्र करते हुए कैसे-कैसे काशीपुर में यह बाल समागमों का सिलसिला चलते हुए आज कितना विशाल रूप बन चुका है जिससे हम सबको सीखने की आवश्यकता है। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज निरंकारी राजपिता जी के द्वारा भी समय-समय पर यही आशीर्वाद मिलते हैं कि हम सभी सत्संग सेवा और सिमरन करते हुए इस जीवन का आनंद प्राप्त करते रहे। आज इस कार्यक्रम में काशीपुर ब्रांच के आसपास कुडेश्वरी,ढकिया नंबर 1व 2, हरी नगर ,गांधीनगर, थोनपुरी,भीम नगर ,प्रतापपुर, हेमपुर, बैग अलीगंज इत्यादि अनेक आसपास के स्थानों से महापुरुषों ने समागम की शोभा बढ़ाते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। आए हुए सभी बच्चों को सत्संग के बाद पुरस्कार वितरण किया गया।यह समस्त जानकारी निरंकारी मीडिया प्रभारी प्रकाश खेड़ा द्वारा दी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *