काशीपुर। एक निजी अस्पताल पर एक किशोरी के उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग को लेकर आज उत्तराखंड मूकवधिर विकलांग समिति के प्रदेशाध्यक्ष डा. एमए राहुल के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने उपजिलाध्किारी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। एसडीएम ने ज्ञापन में त्वरित कार्यवाही करते हुए उसे सीएमएस को जांच के लिए भेजा है।
बताया गया कि कवि नगर निवासी राजकिशोर उर्फ राजू ने अपनी पुत्री कंगना को सांस लेने में दिक्कत होने पर 9 दिसंबर को मुरादाबाद रोड स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया कराया। डाक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती कर ड्रिप
चढ़ाई जिससे उसका हाथ सूजकर नीला पड़ता गया। हालत बिगड़ते देख अगले दिन डाक्टरों ने कंगना को मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया। वहां डाक्टरों ने बताया कि कंगना के हाथ में जहर फैल चुका है, इसलिए हाथ काटना पड़ेगा।
वहां से कंगना को दिल्ली सफदरजंग हॉस्पिटल ले गए। जहां एमएलसी करने के बाद कंगना का हाथ काट दिया गया। ज्ञापन में समिति ने बच्ची के इलाज में लापरवाही बरतने पर न्याय की गुहार लगायी है। उपजिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उसे सीएमएस को जांच के लिए भेजा है। ज्ञापन सौंपने वालों में समाजसेवी भारत पराशर, रामबाबू, सुरेन्द्र गौतम, गौरव कुमार, जयपाल सिंह, मनोज कुमार, अशोक गिरी, विजेन्द्र कुमार, अनोज कुमार, जाकिर हुसैन समेत समिति से जुड़े दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।