काशीपुर। दहेज कम लाने का ताना देते हुए विवाहिता को प्रताड़ित करने तथा दस लाख रुपये और कीमती कार की मांग पूरी न होते देख मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पति समेत आधा दर्जन ससुरालीगण के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। मौहल्ला महेशपुरा निवासी साहिबा पुत्री नईम खान ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि 31 अगस्त 2019 को उसका निकाह धामपुर ;बिजनौरद्ध निवासी अजहर खान पुत्र अथरउल्लाह खान के साथ हुआ था। आरोप लगाया कि निकाह के अगले दिन ही पति अजहर दस लाख रुपए व क्रेटा कार की मांग करने लगा। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी गई। निकाह के पंद्रह दिन बाद सास-ससुर ने अजहर को विदेश भेज दिया। पति के विदेश जाने के बाद ससुर अथरउल्लाह खान व सास नईमा, काशीपुर निवासी नंद तरन्नुम व नंदोई इरफान अक्सर कम दहेज का उलाहना देते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे। विवाहिता का आरोप है कि ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। इतना सबकुछ सहन करने के बाद भी उसे घर से निकाल दिया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 498ए, 506, 323 आईपीसी एवं 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा कायम कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
