काशीपुर। सिंघान स्ट्रीट स्थित श्री अग्रवाल सभा भवन में श्री अग्रवाल सभा समिति व लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क बूस्टर डोज वैक्सिनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टरों की टीम द्वारा वैक्सीनेशन किया गया।
कैंप का शुभारंभ श्री अग्रवाल सभा व लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल व लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के अध्यक्ष अनुराग सोलंकी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि निःशुल्क बूस्टर डोज वैक्सीन कार्यक्रम 15 जुलाई तक चलेगा। कैंप में 12 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के व्यक्ति को वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने जनसाधारण से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग बूस्टर डोज एवं वैक्सीन अवश्य लगाएं। लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के सचिव गौतम मेहरोत्रा ने बताया कि जनहित के कार्यों एवं समाजसेवा के लिए क्लब हमेशा तत्पर रहता है। आज निःशुल्क कैंप में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान नीरज अग्रवाल, अभिषेक गोयल, मयंक गुप्ता, डा. भारत भूषण, आनंद स्वरूप रस्तौगी एडवोकेट, मनोज अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, सनत कुमार पैगिया, पीयूष अग्रवाल, सर्वेश त्यागी आदि मौजूद रहे।