काशीपुर। मानवता की सेवा में तत्पर खालसा फाउंडेशन द्वारा मौहल्ला पक्काकोट स्थित श्री गुरूद्वारा साहिब में पंथ रत्न जत्थेदार बाबा हरवंश सिंह जी की स्मृति में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार 11 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाना सुनिश्चित हुआ है। शिविर में बिना टांके मोतियाबिंद का ऑपरेशन, काला मोतिया की विशेष जांच एवं ऑपरेशन, प्लास्टिक सर्जरी ;पडवाल, नाखुनाद्ध, भैंगापन का ऑपरेशन, नासूर का ऑपरेशन तथा शुगर वाले मरीज के पर्दे की जांच की जायेगी। मरीजों को आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड एवं फोन नम्बर साथ लाना होगा। नेत्र ऑपरेशन के लिए मरीजों को स्वयं निर्मल आश्रम आई इस्ट्रीट्यूट जाना होगा।