नैनीताल । तल्लीताल क्षेत्र में एक नाव चालक ने शराब पीकर हंगामा काट दिया। इस दौरान उसने सड़क किनारे चने बेचने वाले का सामान फेंक दिया। जिसके चलते दोनों के बीच हाथापाई हो गई। हाथापाई के चलते क्षेत्र में हंगामा हो गया। हंगामा बढऩे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई त्रिवेणी जोशी ने बताया कि शराबी नाव चालक के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालानी करवाई की गई है।