
कब्जा न हटाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
ठाकुरद्वारा / डिलारी ( मुरादाबाद )
डिलारी के गांव महेशपुर के ग्रामीणों ने एसडीएम को 5 महीने पूर्व ज्ञापन देकर ग्राम समाज के तालाब व सरकारी नाले को दबंगों से मुक्त कराने की मांग की थी I एसडीएम ने राजस्व विभाग की टीम को गांव भेज कर सरकारी नाले की भूमि को चिन्हित कर अवैध कब्जा करने वालों को कब्जा हटाने की चेतावनी दी थी । इसके बाद गांव की आबादी के गंदे पानी से बरसाती पानी के लिए नाला निर्माण का कार्य शुरू कराया गया । लेकिन गांव के एक दर्जन से अधिक लोगों द्वारा चेतावनी के बाद भी कब्जा नहीं हटाया । इस कारण नाले की भूमि से अवैध कब्जा न हटाने पर नाला निर्माण कार्य रुक गया । जिस पर ग्रामीणों ने फिर से
एसडीएम परमानंद को शिकायती पत्र देकर कहा था , कि गांव के दबंग लोगों ने ग्राम समाज के तालाब संख्या 162 ब गांव आबादी के गंदे पानी के सरकारी नाले पर अवैध कब्जा कर नाले को बंद कर दिया है । बारिश पड़ने के दौरान पानी की निकासी बंद होने के कारण प्राइमरी स्कूल मैं पानी भर जाता है, पानी भराव के कारण किसी भी समय स्कूल भवन गिर सकता है। और गांव के मुख्य रास्ते में गंदा पानी भरा है I ग्रामीणों द्वारा कई बार अवैध कब्जा हटाने को कहने पर कब्जेदार ग्रामीणों के साथ गाली गलौज व मारपीट पर उतारू हो जाते हैं I ग्रामीणों को कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है I गांव के रास्तों में पानी भरा होने के कारण दुर्गंध के कारण घरों में रहना भी दुश्वार हो गया है और संक्रामक बीमारी फैलने की भी आशंका व्याप्त हो गई है । मुख्य रास्ते में पानी भर जाने के कारण पिलकपुर शियोराम से बनिया पट्टी जाने वाले रास्ते पर 1 फीट पानी प्राइमरी स्कूल के चारों तरफ भरा हुआ है I ग्रामीणों ने तत्काल ग्राम समाज के तालाब ब सरकारी नाले को दबंगों से कब्जा हटवाए जाने की मांग की थी । एसडीम परमानंद राजस्व विभाग की टीम के साथ गुरुवार को महेशपुर गांव में पहुंचकर एक बार फिर से भूमि की पैमाइश करा कर गांव के हंस रूप सिंह शंकर सिंह सुनील कुमार अखिलेश कुमार हरीश कुमार द्वारा नाले की भूमि पर खड़ी दीवारों को हटाने के निर्देश दिए वही गांव के रिंकू सिंह रंजीत को नाले की भूमि से कब्जा हटाने की कड़ी चेतावनी दी । अवैध निर्माण में हटाने पर कड़ी कार्यवाही के भी निर्देश दिए । मौके पर चंद्रपाल सिंह, अवनीश सिंह ,सुंदर सिंह नेपाल सिंह सुखबीर सिंह, राजपाल सिंह, राजवीर सिंह, रमेश सिंह, प्रीतम सिंह, सत्येंद्र कुमार ,देवराज सिंह, भूपेंद्र कुमार, सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे ।