प्रदर्शन के बाद एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
कोतवाली क्षेत्र की सूरजयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव नजरपुर पट्टी के ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी परमानंद को ज्ञापन देकर कहा है कि गांव के गंदे पानी व बरसाती पानी की निकासी के लिए बने नाले पर गांव के एक व्यक्ति ने नाला बंद कर निर्माण कर लिया है । जिससे गांव के रास्तों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है । आने जाने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इस संबंध में कई बार शिकायतें पत्र देने के बाद भी अवैध कब्जा नहीं हटाया गया । चेतावनी दी कि यदि 1 सप्ताह के भीतर सरकारी नाले से अवैध निर्माण नहीं हटाया गया तो गांव के ग्रामीण आगामी विधानसभा चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे । उप जिला अधिकारी ने राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजकर पैमाइश करने के निर्देश दिए । आश्वासन दिया कि शीघ्र ही ग्रामीणों की समस्याओं को दूर कर आएंगे । ज्ञापन पर गौतम सिंह, रोहित कुमार ,संजय कुमार ,योगेश कुमार, राजेश कुमार ,पुरुषोत्तम सिंह, अक्षय कुमार, तेज राम सिंह, डॉ हरिओम सिंह, ओंकार सिंह, प्रेम सिंह सत्य प्रकाश सिंह, हरी राज सिंह ,राहुल कुमार ,आदि के हस्ताक्षर मौजूद I