-पति से नाराज होकर पत्नी अपने पिता के घर रह रही थी
पंचकूला। हरियाणा के पंचकूला जिले में एक पति को फिल्मी स्टाइल में ऑटो के आगे बाइक लगाकर रोकना और पत्नी को टॉय गन दिखाकर ऑटो से ले जाने की
कोशिश करनी भारी पड़ गई। इसके बाद पति को जेल भेज दिया गया। मामला पति-पत्नी की लड़ाई का था। पत्नी नाराज होकर अपने पिता के घर रह रही थी। नाराज पत्नी को डरा
धमकाकर वापस ले जाने के लिए पति ने फिल्मी स्टाइल में पहले बाइक लगाकर ऑटो को रोका और फिर ऑटो का शीशा तोड़कर टॉय गन पत्नी पर तान कर धमकाना शुरू कर
दिया। इस से डरे ऑटो चालक ने पुलिस को बुला लिया ओर पुलिस आरोपी पति को पकड़कर थाने ले गई।
पंचकूला के सेक्टर-14 थाना प्रभारी राजीव मिगलानी ने बताया कि पति-पत्नी सेक्टर 19 के रहने वाले हैं। उनका पिछले कुछ दिन से झगड़ा चल रहा था और पत्नी अपने पिता के घर पर
रहने चली गई। जब महिला अपने पिता के घर से काम के लिए निकली थी तो रास्ते में जिस ऑटो से जा रही थी उस ऑटो के आगे महिला के पति ने बाइक लगा दी और ऑटो रुकवा
दिया। जिसके बाद उसने ऑटो के शीशे पर पत्थर मारा। उसके पास टॉय गन जो गुब्बारे फोड़ने वाली पिस्टल थी उससे अपनी पत्नी को धमकाया है। ऑटो चालक ने तुरंत इसकी
सूचना पुलिस को दी और ऑटो ड्राइवर ने ही इस मामले में पुलिस को एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आर्म एक्ट व अन्य धाराओं के
तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
