भोपाल । सागर लोकायुक्त ने नामांतरण के एवज में पैसों की मांग करने वाले पटवारी को गिरफ्तार किया है। मामला जिले के बल्देवगढ़ तहसील का है। यहां पदस्थ पटवारी कन्हैया लाल मोघिया उम्र 49 वर्ष ने राहुल राय से 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त की कार्रवाई से तहसील कार्यालय में हड़कंप मचा गया। पटवारी ने राहुल राय से नामांतरण आदेश को कम्प्यूटर में दर्ज करने के एवज में पैसे मांगे थे, पीडि़त ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी।लोकायुक्त टीआई मंजू सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र के कैलपुरा गांव निवासी राहुल राय पुत्र गोपाल राय उम्र 28 वर्ष द्वारा रजिस्ट्री कराने के बाद नामांतरण का आदेश तहसीलदार से करवाया गया था। पटवारी ने आदेश को कम्प्यूटर में दर्ज करने के लिए पैसों की मांग की थी, पीडि़त लगातार पटवारी से नामांतरण की मांग करता रहा लेकिन पटवारी पैसे मांगने की बात पर अड़ा रहा। परेशान होकर पीड़त ने लोकायुक्त से शिकायत की। सागर लोकायुक्त पुलिस ने राहुल को एक टेप रिकॉर्डर दिया, जिसमें पटवारी की बातचीत रिकॉर्ड की गई। इसके बाद 10000 के केमिकल लगे हुए नोट दिए गए। बुधवार को पटवारी को पैसे देना तय हुआ था। सुबह तहसील कार्यालय में जैसे ही पटवारी पहुंचा पीडि़त राहुल ने उसे रिश्वत के पैसे थमा दिए। इसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।