पटना। पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब आशियाना नगर फेज 1 के ओम विहार कॉलोनी में रिटायर्ड डीएसपी के मकान में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रॉपर्टी डीलर का नाम आनंद कुमार बताया जाता है जिसकी उम्र महज 30 साल थी। आनंद का शव उसके कमरे में बरामद किया गया और उसके बदन पर कपड़े नहीं थे। आनंद नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पिछले साल एयरपोर्ट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार होकर जेल भेजा गया था। कमरे की तलाशी जब पुलिस ने ली तो उसमें दो बैग्स में लड़कियों के कपड़े बरामद किए गए। पटना एसएसपी के निर्देश पर मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। घटना की जानकारी होने के बाद पटना के सिटी एसपी भी अम्बरीष राहुल के अलावा डीएसपी विधि व्यवस्था संजय कुमार और थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने पूरे मामले की अपने स्तर पर छानबीन की।
बाद में परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सिटी एसपी की मानें तो कमरा अंदर से बंद था, इसलिए हत्या और आत्महत्या दोनों ही बिंदुओं पर पुलिस अनुसंधान कर रही है। फिलहाल कमरे से कोई हथियार बरामद नहीं किया जा सका है, ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की संभावना जताई जा रही है। मृतक प्रॉपर्टी डीलर आनंद मूल रूप से पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र के निहाल का रहने वाला बताया जाता है। 2 साल से वह इसी कमरे में रह रहा था।
उसके पिता रामलखन मोची उसके लिए खाना लेकर आए तो यह घटना उजागर हुई। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब आनंद के पिता जब उसे पुकार रहे थे। इसी बीच मकान मालिक का परिवार भी वहां पहुंच गया। लोगों ने देखा कि आनंद का शव नग्न अवस्था में पड़ा हुआ है। शव के पास खून पसरा हुआ था और सिर में जख्म के दो निशान मिले हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसे दो गोलियां मारी गई हैं। शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आनंद के दोस्त गुड्डू और अमित भी मौके पर पहुंच गए जिसके बाद आनंद के घरवालों ने दोनों को पकड़कर पिटाई शुरू कर दी। आनंद के छोटी बहन अनु के मुताबिक अमित कम उम्र के लड़कों को अधिक रुपए कमाने का लालच देकर पेटीएम लूट लेता था।