काशीपुर। एक युवक नाबालिग लड़की से जबरन विवाह रचाने की बात कहते हुए उसे व उसके परिवार को परेशान कर रहा है और सोशल मीडिया पर उसे बदनाम करने पर तुला है। बताया गया है कि युवक नशेड़ी टाइप का है। मामले की तहरीर पुलिस को सौंपकर कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई है।
श्मशान घाट के निकट स्थित एक कालौनी निवासी व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री घर पर रहती है। जिसे एक युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। युवक नशेड़ी किस्म का है और कुछ करता भी नहीं है, जिसने उसकी नाबालिग पुत्री का फोटो अपनी फेसबुक आईडी पर लगा रखा है। साथ ही एक वीडियो वायरल कर उसकी पुत्री को बदनाम कर रहा है। आरोप है कि यह युवक जबरन उक्त नाबालिग लड़की से शादी करना चाहता है और विरोध करने पर पुत्री को भगा ले जाने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।