काशीपुर। बहला फुसलाकर ले जायी गई नाबालिग को बरामद करती पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
बीती 7 मई को कुण्डा थाना अन्तर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के गुम हो जाने की सूचना थाना कुण्डा में दी। सूचना पर कार्यवाही करती पुलिस ने मामले में धारा 365 आईपीसी के तहत गुमशुदगी दर्ज कर उसकी बरामदगी हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठित की। टीम ने बुधवार को नाबालिग को बरामद कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर उसके बयान दर्ज कराये। बयानो में नाबालिग ने बताया कि 6 मई की सुबह वह दवा लेने घर से गयी थी। रास्ते में पड़ौस में रहने वाली मूलतः ग्राम चन्दुपुरा गुलड़िया, धामपुर निवासी ममता पत्नी गजेन्द्र मुझे मिली और बोली कि यहां से दवा मत ले, ठाकुरद्वारा से ले लेना। वह मुझे बहला कर ठाकुरद्वारा लेकर गयी। ठाकुरद्वारा से ममता मुझे रॉकिन्स उर्फ रॉकी निवासी मुण्डाखेडी, थाना स्योहारा जिला बिजनौर के घर लेकर गयी। वहां राकिन्स उर्फ रॉकी ने मेरे साथ कई दिन तक गलत काम किया। इस पर राकिन्स उर्फ रॉकी पुत्र स्व. परविन्दर उर्फ पप्पू यादव को धारा 366/376 आईपीसी एवं 5/6 पोक्सो अधिनियम के तहत तथा ममता पत्नी गजेन्द्र को धारा 363/366 आईपीसी एवं 16/17 पोक्सो अधिनियम के तहत हरियावाला से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कुण्डा थाना प्रभारी प्रदीप नेगी, सूर्या चौकी प्रभारी जगत सिंह शाही, कां.सुमित कुमार व महिला कां. लोकेश देवी शामिल थे।