काशीपुर। नाबालिग लड़की को बरामद कर पुलिस ने उसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कचनालगाजी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री को ग्राम पैगा थाना आईटीआई काशीपुर निवासी रंजीत सिंह पुत्र लखविंदर सिंह बीती 7 दिसंबर की सुबह करीब नौ बजे बहलाफुसला कर स्विफ्ट कार में भगा ले गया। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी व नाबालिग की बरामदगी के प्रयास शुरू कर किये। इस मामले में गठित पुलिस टीम ने आरोपी को आज उस समय धर दबोचा जब वह कहीं जाने को उक्त नाबालिग लड़की के साथ रोडवेज बस स्टैंड के समीप खड़ा था। नाबालिग के 161 सीआरपीसी के तहत दिये गये बयान के उपरांत पुलिस ने उक्त मुकदमे में धारा 366/376 आईपीसी एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट की वृ(ि की है। टीम में उपनिरीक्षक कपिल काम्बोज, महिला उपनिरीक्षक सुप्रिया नेगी, महिला कां. रिचा तिवारी व कां. हेमचन्द्र थे।