बाराबंकी। एक नाबालिग के साथ हैवानियत जैसा कृत्य सामने आया है। पानी की फैक्ट्री में दो नाबालिग बालकों के बीच हुए झगडे के बाद एक ने दूसरे के प्राइवेट पार्ट में प्रेशर गन से हवा भर दी थी। बालक की शुक्रवार को देर रात हालत खराब हुई। लखनऊ ट्रामा सेंटर के डाक्टरों ने हवा सेआंत फटने की बात कही है। उसका आपरेशन किया जाएगा। कुर्सी रोड इण्डस्ट्रियल एरिया में किंक रायल पानी की एक फैक्ट्री में इसी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 13 वर्षीय बालक काम करता था। वहीं पर बछरांवा रायबरेली का रहने वाला एक 16 वर्षीय किशोर भी काम करता था। शुक्रवार की सुबह दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया । इस पर 16 वर्षीय किशोर ने बालक को पटक दिया और उसके प्राइवेट पार्ट में प्रेशर मशीन से हवा भर दी। कुछ ही देर में बालक बेहोश हो गया। इसके बाद वहां काम करने वाले अन्य श्रमिकों के हाथ-पांव फूल गए।