काशीपुर। पुलिस ने एक नाजायज चाकू समेत शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आईटीआई थाने से मिली जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार संदिग्ध व वांछित अभियुक्तों के विरु( चलाए जा रहे अभियान के तहत चैकी पैगा क्षेत्रान्तर्गत बांसखेड़ा खुर्द बड़ा शिव मन्दिर तिराहा पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम बासखेडा खुर्द बताया गया है। उसके खिलाफ पुलिस ने धारा 4/25 आम्र्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। आईटीआई थाने के एसओ विद्यादत्त जोशी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर किस्म का वाहन चोर अपराधी है, जो पूर्व में उत्तर प्रदेश के थाना स्वार जनपद रामपुर से से जेल गया है। उसके विरु( थाना स्वार में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हंै। अभियुक्त थाना स्वार का गैंगस्टर है जो वर्तमान में फरार चल रहा था। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पैगा पुलिस चैकी प्रभारी विजय सिंह, कां. अमित राना व का. बबलू गोस्वामी थे।