काशीपुर । आईटीआई थाना पुलिस के कांस्टेबल बलवंत सिंह व उमेश तोमक्याल ने गश्त के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे एक युवक को रूकने का इशारा किया तो उक्त युवक पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने युवक को दबोचकर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी की पहचान श्यामपुरम कालोनी निवासी रोहित पुत्र स्व. किशोर के रूप में हुई है। पुलिस ने रोहित का 4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत चालान कर उसे अदालत में पेश किया है।