Aaj Ki Kiran

नशे के 510 इंजेक्शनों के साथ दो गिरफ्तार

Spread the love


काशीपुर। एसएसपी के निर्देश पर जनपद में नशे विरू( चलाये जा रहे अभियान के तहत आज यहां पुलिस ने बड़ी संख्या में नशे के इंजेक्शनों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी वीर सिंह के नेतृत्व में आज मुखबिर की सूचना पर कुण्डा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी, चौकी प्रभारी मंडी मनोहर चन्द्र, कां. नीरज सिंह व देवेन्द्र सिंह तथा त्रिलोक सिंह द्वारा अभियुक्त अफरोज उर्फ फिरोज पुत्र नजाकत अली निवासी परमानन्दपुर व यहीं के निवासी अफजल पुत्र नजाकत अली को बाइक संख्या यूके-18 एच-1794 से नशे के इंजेक्शन ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया। इनके पास से कुल 510 इन्जेक्शन बरामद हुए। पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने बताया कि परमानन्दपुर गांव में अफरोज की आइसा मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है, जिसकी आड़ में वह जनपद मुरादाबाद से अन्य दवाइयों की आड़ में ये नशे हेतु प्रयुक्त होने वाले इंजेक्शन खरीद कर लाते हैं और जगह-जगह पर मांग के अनुसार काफी अधिक दामों पर नशेड़ियों को बेच देेते हैं। अभियुक्तों द्वारा बिना वैध अनुमति के उपरोक्त इन्जेक्शनांे को रखने के सम्बन्ध में धारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *