नशे के इंजेक्शनों के साथ एक गिरफ्तार
काशीपुर। पुलिस ने बाइक सवार एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके
कब्जे से 75 नशीले इंजेक्शन बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है। कुण्डा थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुरादाबाद रोड से स्कूटी सं. यूके-18 बी-2274 पर सवार होकर आ रहे मोहल्ला थाना साबिक निवासी मोहम्मद हासिम पुत्र मोहम्मद अनीस को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अलग-अलग कंपनियों के 75 इंजेक्शन बरामद किये हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उक्त इंजेक्शनों को मुरादाबाद स्थित बस स्टेशन स्थित हनुमान मूर्ती के पास से एक युवक से खरीद कर लाया है तथा वह उक्त इंजेक्शनों को काशीपुर क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेचता है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस टीम में कुंडा थानाध्यक्ष विक्रम सिंह राठौर, एसआई मनोहर चन्द, कां. त्रिलोक सिंह, हरीश प्रसाद व मनोज बोरा रहे।