नशे अन्य शौक पूरा करने करने के लिए चोरी को दिया अंजाम

Spread the love
मोबाइल स्पेयर पार्टस की दुकान नकाब लगाकर चोरी करते दुकानदारों ने युवा छात्र चोरों को रंगेहाथो पकड़ पुलिस को सौंपा , पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

अनिल शर्मा

ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) जहरीले नशे की दलदल में फंसे युवाओं में अपना नशे महंगे मोबाइल का शौक पूरा करने के लिए पढ़ने लिखने की उम्र में स्कूली छात्रों ने चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया है जिससे नगर से लेकर देहात क्षेत्रों में चोरी होने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं । इसे रोकने के लिए सभी लोगों को एकजुट होकर क्षेत्र में फैले नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर उनके प्रति आवाज बुलंद करनी होगी । मोटे मुनाफे के कारण स्मैक, चरस, गांजा, का खतरनाक नशा युवाओं में चलने लगा है । युवा वर्ग के लोग इस नशे की गर्त में आकर दलदल में फंसते जा रहे हैं वही उनके परिजन भी परेशान हैं । क्षेत्र के सभी समाज के लोगों को एकजुट होकर ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें सार्वजनिक रूप से मैदान मिलाकर कानूनी कार्यवाही कराना पुलिस को ऐसे संदिग्ध लोगों की तत्काल सूचना देने में संकोच नहीं करना होगा तभी इन वारदातों पर अंकुश लगना संभव है । बताया जाता है कि नगर से लेकर देहात में इस काले धंधे में अब तक पुलिस महिला सहित कई लोगों को जेल भेज चुकी है लेकिन इनका नेटवर्क कुकर मुत्तो की तरह गांव में फैला है । अभी कुछ दिन पूर्व एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य उसके साथी को भी पुलिस जेल भेज चुकी है । कुछ दिन पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार के ठाकुरद्वारा आगमन पर भी स्मैक के नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने का मुद्दा नगर के हर आम आदमी ने उठाया था जिसके चलते पुलिस लगातार अभियान चला रही है । क्षेत्र की जनता का अभी पूर्ण तरीके से पुलिस को सहयोग नहीं मिल पा रहा है । जबकि पुलिस ने कहा था कि उनका नाम पता गोपनीय रखा जाएगा ऐसे लोगों की तत्काल सूचना पुलिस को दें ।

नशे का शौक पूरा के चक्कर में चोरी करते युवा गए जेल

ठाकुरद्वारा नगर के बाबू रामपाल द्वार पर स्थित सोमवार की सुबह करीब तीन बजे मोबाइल स्पेयर पार्टस की दुकान में कूमल लगाकर चोरी करते हएु दुकान स्वामी और अन्य दुकानदारों से घेराबंदी कर दो युवा छात्र चोरो को कूमल लगाकर रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के सूपूर्द कर दिया। पुलिस ने दोनों के पास से चोरी का माल बरामद करते हुए रिपोर्ट दर्ज ली। पुलिस ने दोनो आरोपियों का चालान कर अलग अलग न्यायालय में पेश किया। जहां आरोपितों को सुरक्षा में अलग अलग जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello