Aaj Ki Kiran

नशेड़ी युवको ने लाठी-डंडों व वैल्टो से पीट-पीट कर युवक को मार डाला

Spread the love

गंभीर घायल अवस्था में आरोपी घर के दरवाजे पर छोड़ फरार

परिजनों ने दो नशेड़ी युवकों पर लगाया हत्या का आरोप

पिता की तहरीर पर दो युवकों पर मुकदमा दर्ज
आरोपी गिरफ्तार

अनिल शर्मा

ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। युवक के दो नशेड़ी साथी मित्रों ने अपने साथ ले जाकर बेल्टों से बुरी तरह लाठी डडों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया । इतना ही नहीं नशेड़ी कौन है
गंभीर रूप से घायल कर अपने साथी उसके दरवाजे पर छोड़ आरोपी युवक फरार हो गए । युवक ने अपने घर में घुसते ही खून की उल्टी की आनन-फानन में परिजन उत्तराखंड के काशीपुर की स्थिति निजी चिकित्सालय में ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया I घर में कोहराम मच गया I सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले एक युवक को रात्रि में ही हिरासत में ले लिया । जबकि दूसरे युवक को शुक्रवार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी ।
कोतवाली क्षेत्र के गांव फरीदनगर निवासी 22 वर्षीय अजीम चौधरी पुत्र शमीम अहमद चौधरी अपने पिता के साथ खेती-बाड़ी के साथ-साथ अपनी पिक अप चलाकर घर परिवार का पालन पोषण करता था । गुरुवार की शाम 6:00 बजे बिना खाना खाए घर से जाने लगा । मॉ नसीम जहाँ कहा कि खाना खाकर जाना इस पर कहा कि वह अभी थोड़ी देर में आकर खाना खाएगा । परिजनों का कहना है कि रात्रि 9:30 बजे करीब दरवाजे पर खटखटाने की आवाज आई । दरवाजा खोलकर देखा वेटा अजीम बुरी तरह करा रहा था परिजन उसे सहारा देकर अंदर ले गए तभी अचानक उसने खून की उल्टी कि और बेहोश हो गया । आनन-फानन में परिजन पर मोहल्ले के लोग उत्तराखंड के काशीपुर निजी चिकित्सालय में ले गए लेकिन चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया । पिता शमीम अहमद चौधरी ने बताया कि घायल अवस्था में उसने अपने साथियों के नाम बताते हुए पीटने की बात कही । सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया I रात में ही पुलिस ने सईद कुरेशी को दूसरे के घर में सोता हुआ हिरासत में ले लिया था ,जबकि मोहसीन कुरेशी उर्फ गुर्जर को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया । मृतक के पिता ने रोते बिलखते बताया कि 9 माह पूर्व बड़े बेटे की शादी धूमधाम से की थी I वह फिलहाल मायके गई थी शुक्रवार को बेटा बुलाने के लिए जाने वाला था । उन्होंने बेटे को काफी समझाया था कि ऐसे नशेड़ी युवकों की दोस्ती ठीक नहीं है लेकिन नहीं माना । उन्हें क्या पता था यह दिल उनके लिए मनुष साबित होगा । पिता ने पुलिस को तहरीर देकर तू नशेड़ी युवकों पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है । सूचना पर मृतक की पत्नी आमना बेगम अबे ससुराल यह भी मौके पर पहुंचे पत्नी का रोते बिलखते बेहोश हो गई उधर मां नसीम जहां अंजुम छोटा भाई फहीम ताऊ मोहम्मद हनीफ नसीम अहमद चाचा यामीन रिश्तेदारों का भी रोते बिलखते बुरा हाल था । सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ अनूप सिंह ने मौके पर जाकर मृतक के पिता से पूछताछ की इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी किसी तरह की कोई रंजिश भी नहीं है । फिर भी बेटे की बुरी तरह पीट पीट कर निर्मम हत्या की गई है । पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस हत्याकांड के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा । पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है । गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि गांव युवकों में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है । इस पर अंकुश लगाना जरूरी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *