काशीपुर। एसओजी प्रभारी काशीपुर के निर्देशन में गठित टीम द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार एवं निर्देशन में काशीपुर क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए दढ़ियाल रोड रेलवे फाटक के पास से अजय पाल पुत्र हरकेश सिंह निवासी दढ़ियाल बस अड्डा, टांडा उज्जैन को 45 अवैध नशीले इंजेक्शनांे समेत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह बिष्ट प्रभारी एसओजी काशीपुर, एसओजी कां. दीपक कठैत, विनय कुमार, जरनैल सिंह, दीवान बोरा व गिरीश कांडपाल शामिल थे।