काशीपुर। परिस्थितियों में नशीली वस्तु की ओवरडोज लेने वाले व्यक्ति ने आज प्रातः उपचार के दौरान एक निजी
अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पीपला नूरपुर जनपद बिजनौर निवासी चरण सिंह यहां पिछले लगभग 6 माह से रामनगर
रोड स्थित राजपूताना कॉलेज मे चौकीदार के पद पर कार्यरत था। उसका परिवार कॉलेज परिसर में बने क्वार्टर में रहा
करता है। चौकीदार के चार पुत्रों में से तीसरे नंबर का 36 वर्षीय विपिन कुमार मजदूरी किया करता था। तीन दिन पूर्व सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में विपिन ने किसी नशीली वस्तु की ओवरडोज ले ली। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जब इसका पता चला तो वह युवक को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय ले आए। यहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को नाजुक देखते हुए अन्यत्र रेफर कर दिया। इस दौरान परिजनों ने उसे उपचार के लिए मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बुधवार तड़के इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उसके एक पुत्र तथा तीन पुत्रियां हैं। घटना की सूचना मिलने पर उसकी पत्नी पूजा तथा बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।