अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
जवाहर नवोदय विद्यालय काले वाला में कक्षा 6 बैक कक्षा 8 तक विद्यालय में रिक्त चार छात्र-छात्राओं लिए परीक्षा आयोजित की गई । कक्षा 9 में 4 रिक्त सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा में जनपद में 347 छात्र छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा दी जिसमें 133 छात्र-छात्राएं परीक्षा मैं सम्मिलित नहीं हुए 244 छात्र छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा यह भाग लिया । जनपद के 347 छात्र छात्राओं का रजिस्ट्रेशन किया गया था । जिनका परीक्षा केंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय काले वाला बनाया गया था उप जिला अधिकारी परमानंद नायब तहसीलदार एस के मिश्रा की निगरानी में परीक्षा आयोजित कराई गई । उक्त जानकारी विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार गौड़ ने दी