बेंगलुरु । कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक 24 वर्षीय नवविवाहिता ने अपने पति की पहली शादी के बारे में कथित तौर पर पता चलने के बाद अपना दुखद अंत कर लिया। घटना बेंगलुरु के मराठाहल्ली इलाके के कावेरी लेआउट की है। गौतमी ने मंगलवार देर रात अपने किराए के घर में फांसी लगा ली। गौतमी के पति रेड्डी प्रसाद ने सुबह उठने पर उसका शव छत से लटका पाया।
एक रिपोर्ट के अनुसार गौतमी के पिता ए. बाबू की शिकायत के आधार पर मराठाहल्ली पुलिस ने उसके पति और उनकी पहली पत्नी आयशा बानो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ए. बाबू ने पुलिस को बताया कि गौतमी ने बीकॉम की पढ़ाई की थी और आंध्र प्रदेश के पुंगनूर में एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रही थी। नौकरी के दौरान उसे पड़ोस के गांव डिन्निपल्ली निवासी रेड्डी प्रसाद से प्यार हो गया। प्यार होने के बाद वे दोनों भाग गए थे। इधर गौतमी के भागने के बाद उसके पिता ने तब पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, बाद में वह पुलिस के सामने पेश हुई और पुलिस को प्रसाद से अपनी शादी की जानकारी दी। इसके बाद वे दोनों बेंगलुरु चले गए।
वहीं गौतमी के पिता ने आरोप लगाया है कि गौतमी को हाल ही में पता चला कि प्रसाद की पहली पत्नी बानो से एक बेटी है। गौतमी ने मंगलवार को अपने पिता को बानो के घर आने की सूचना दी थी। लेकिन जब उसने अपने पति से इस बारे में पूछताछ की तो बानो और प्रसाद ने मिलकर गौतमी को कथित तौर पर गाली दी और प्रताड़ित किया।