अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) तहसील परिसर में अधिवक्ताओं को अस्थायी चैंबर मिल गए हैं। आवंटित चैंबरों पर अधिवक्ताओं ने अपना कब्जा कर लिया है। विधिवत उदघाटन सोमवार को होगा।
तहसील निर्माण के साथ अधिवक्ताओं के बेतरतीब चैंबरों को सुव्यवस्थित करने की मांग उठने लगी थी। ठाकुरद्वारा बाद एसोसिएशन और सिविल बार एसोसिएशन से वार्ता के बाद प्रषासन ने तहसील भवन के पूर्व दिषा में खाली भूमि पर चैंबरों निर्माण का प्रस्ताव पास किया था। अभी तक 170 चैंबरों का निर्माण हो चुका है। चैंबरों तक पहंुचने के लिए वादकारियों के लिए एसडीएम कोर्ट रोड से गेट बनाए गए हैं। बार सचिव विजेंद्र सिंह के अनुसार निर्मित चैंबरों का वरिश्ठता के आधार पर चैंबरों का आवंटन कर अधिवक्ताओं को बैठने की अनुमति दे दी गई है। इसके बाद साथ ही अधिवक्ताओं ने षनिवार को पुराने चैंबरों को उखाड़कर नए चैंबरों पर कब्जा करना प्रारंभ कर दिया है। मेज कुर्सी रखने के साथ नेम प्लेट लगानी प्रारंभ कर दी है। इस बीच जहां अच्छी लोकेषन को लेकर अधिवक्ताओं के चेहरे पर खुषी तो कुछ आपस में भी आपसी समझौते के आधार पर पुराने साथियों के पास चैंबर के लिए प्रयासरत दिखाई दिए। बार सचिव के अनुसार अभी चालीस अधिवक्ता चैंबरों से वंचित हैं। उनके चैंबर निर्माण को उपजिलाधिकारी से वार्ता हो गई है। जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। नवनिर्मित चैंबरों को उदघाटन एसडीएम अजय कुमार गौतम, ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र सिंह और सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामवीर सिंह करेंगे।