अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद )। सरकारी अस्पताल के जच्चा बच्चा केंद्र में डिलीवरी के बाद शिशु की मौत हो गई । सूचना पर परिजनों ने अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगा जमकर हंगामा किया I महिला की हालत खराब होने पर उसे उत्तराखंड के काशीपुर के लिए रेफर कर दिया ।
कोतवाली के गांव गोपी वाला निवासी तस्लीम ने अपनी पत्नी नसीम जहां को रविवार की रात 8:00 बजे डिलीवरी के लिए सरकारी अस्पताल में जच्चा बच्चा केंद्र में भर्ती कराया था । सोमवार को महिला ने बच्चे को जन्म दिया बाद में उसकी मौत हो गई । उस समय परिजन बच्चे को दफन के ले गये I इसी दौरान महिला के अधिक खून बहने के कारण उसकी हालत बिगड़ने लगी , ड्यूटी पर तैनात महिला नर्स ने हालत नाजुक देखते हुए निजी एंबुलेंस से काशीपुर के लिए रेफर कर दिया । कुछ देर के बाद बच्चे को दफन करने के बाद परिजन अस्पताल में पहुंचकर अस्पताल में नसीमा को न देख महिला को गायब करने का आरोप लगाकर भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया । और जच्चा बच्चा केंद्र में पहुंच शोर-शराबा शुरू कर दिया । ड्यूटी पर तैनात नर्स मैं यह कहकर बचाव किया कि वह उस समय ड्यूटी पर नहीं थी । नहीं है क्या कर अपना बचाव किया कि मैं उस समय ड्यूटी पर नहीं थी । सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी । किसी तरह उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर शांति किया । इस पर परिजन जच्चा बच्चा केंद्र के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह कर अपने घर चले गए, उधर प्रभारी अधीक्षक डॉ नितिन पंत ने बताया कि महिला की बच्चेदानी डिलीवरी से पहले ही उल्टी हो गई थी । जिस कारण बच्चे की मौत हो गई । जबकि डिलीवरी के बाद महिला को डिलीवरी के बाद अधिक खून बहने के कारण हालत खराब होते देख संबंधित नर्स ने उपचार हेतु काशीपुर भिजवा दिया इस संबंध में शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी ।