काशीपुर। गुरूवार रात करीब साढ़े छह बजे कुण्डेश्वरी-ढकिया रोड पर सड़क किनारे झाड़ियों में नवजात पड़ा था। सूचना पर कुण्डेश्वरी चौकी प्रभारी ओमप्रकाश, कांस्टेबल कुलदीप ने उसे एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल पहंुचाया। जांच के बाद एनबीएसयू में भर्ती नवजात की देखभाल में स्टाफ नर्स प्रियंका समेत अन्य जुटे रहे। शिशु के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान पाए गए। सूचना पर चाइल्ड हेल्प लाइन रूद्रपुर की टीम भी सरकारी अस्पताल पहंुची और डॉक्टर व स्टाफ नर्स से संबंधित जानकारी एकत्र की। स्थिति गंभीर होने पर नवजात को हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी की जा रही थी कि शुक्रवार शाम करीब सवा चार बजे इलाज के 17 घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया। बाल रोग विशेषज्ञ डा. राजीव पुनेठा ने बताया कि करीब 1.7 किग्रा. वजनी नवजात के शरीर पर चोट के निशान थे। सवा चार बजे उसने दम तोड़ दिया। मामले में उपनिरीक्षक धीरेन्द्र सिंह परिहार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 315/317 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।