भोपाल। राजधानी के ईंटखेड़ी थाना इलाके में दर्दनाक हादसा सामने आया है, यहॉ स्थित हलाली नदी में खेल के दौरान अचानक पैर फिसलकर पानी मे गिरने से दो बच्चों की मौत जान चली गई। हादसे के दौरान एक बच्चे को बचा लिया गया। बताया गया कि खेलते समय एक बच्चे का पैर फिसल गया। उसने नदी में गिरने से बचने के लिए पास में खड़े अपने दो साथियों के हाथ पकडे जिसके बाद तीनों नदी में गिर गए। आसपास मौजूद लोगों ने बच्चों को डूबता देख उन्हें कोशिश करते हुए जल्द ही पानी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी थी। वहीं तीसरे की सांसें चल रही थीं, जिसे इलाज के लिये निजी अस्पताल पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मासूमो के नाम ग्राम ईंटखेड़ी मे रहने वाले पर्व पिता कमल अहिरवार (9) और शरद पिता मोहन माली (7) बताये गये है। जबकि युवराज पिता राधेश्याम को बचा लिया गया। तीनों बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को तीनों बच्चे घर से खाना खाने के बाद परिवार वालो खेलने का कहकर घर से बाहर गये थे। खेलते-खेलते वह हलाली नदी के सैनी के बाड़ा के पास पहुंच गए। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बच्चे नदी के किनारे खड़े होकर पत्थर उछालने का खेल खेल रहे थे। इस दौरान पैर फिसलने से तीनों नदी में जा गिरे, इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जॉच कर रही है।