बुरहानपुर। ताप्ती नदी के राजघाट पर उस समय हड़कंप मच गया जब दो युवक नहाने के लिए नदी में कूदे और ऊपर नहीं आए । वहां मौजूद नदी में नहा रहे अन्य लोगों ने उन्हें ढूंढने की
कोशिश की लेकिन नहीं मिलने पर घटना की सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी संजय पाठक अपने दल बल और होमगार्ड के साथ मौके पर पहुंचकर युवकों को नदी में तलाश किया गया लेकिन कहीं भी युवकों का पता नहीं चला इसी बीच जैनाबाद ग्राम के दो गोताखोर भी मौके पर पहुंचे और नदी में छलांग लगा कर दोनों युवकों की तलाश की बड़ी मशक्कत के बाद दोनों गोताखोरों ने युवकों को बाहर निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा शव जिला अस्पताल रवाना किए गए। शाश्वत छाबड़िया निवासी.द्वारकापुरी एवं कृष्ण कुमार बुंदेला रास्ति पुरा ट्यूशन का बोलकर घर से निकले थे लेकिन नदी में नहाने के शौक ने उन्हें राजघाट ले आया और यह घटना घटित हो गई। मौके से एक युवक का आधार कार्ड भी मिला है जिसे
पुलिस ने जप्त किया है इस मामले मैं आगे की जांच की जा रही है तथा परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। दो युवकों के ताप्ती नदी में डूबने की खबर प्रशासन तक पहुंचने पर जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह और पुलिस कप्तान राहुल कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए हैं।