रिकॉन्गपिओ। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में सड़क हादसे में एक पिता की मौत हो गई, जबकि बेटी लापता है। दरअसल बेटी नदी में बह गई है, जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं, किन्नौर पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। किन्नौर के भावा वैली सम्पर्क मार्ग पर यह हादसा हुआ है। ऑल्टो कार सम्पर्क मार्ग से करीब चार सौ मीटर नीचे भावा नदी में जा गिरी। हादसे में गाड़ी के साथ-साथ शख्स के सिर और दूसरे हिस्से के भी चिथड़ उड़ गए हैं। पुलिस चैकी कटगाव ने इस हादसे की पुष्टि की है।
पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे के आसपास यह हादसा हुआ है। बेई झरने के साथ सड़क से करीब 300-400 मीटर नीचे भावा नदी में कार गिरी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि गाड़ी का मालिक श्याम सिंह गांव शगो डाकघर कटगाव, निचार से है। उनका शव नदी किनारे से बरामद हुआ है। गांव के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि श्याम की छोटी बेटी कामिनी भी उनके साथ थी, जिसका अभी कोई पता नहीं चला है। किन्नौर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।