हलद्वानी।उत्तराखंड राज्य निर्माण दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित उत्तराखंड वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्थान द्वारा उत्तराखंड आईकॉन अवॉर्ड 2021 का आयोजन नगर निगम हल्द्वानी के सभागार में आयोजित किया गया।
उत्तराखंड आइकॉन अवार्ड 2021 के अंतर्गत सम्मानित होने वालों में दून मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एवं डीन डॉ आशुतोष सयाना देहरादून, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अरुण जोशी, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार व वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के निदेशक डॉ आर सी मिश्रा हल्द्वानी, उद्योगपति मुकेश बेलवाल गोला पार, व्यापारी नेता एवं समाजसेवी राजीव अग्रवाल हल्द्वानी, वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित महेश चंद जोशी लाल कुआं, वंदना शर्मा डायरेक्टर , नटराज नृत्य कला केंद्र हल्द्वानी को स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, स्वर्ण पदक, एवं उत्तराखंड आईकॉन अवार्ड 2021 का बैच प्रदान कर सम्मानित किया गया