हल्द्वानी। आज आयोजक नटराज नृत्य कला केंद्र ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया, जिसमे सर्वप्रथम निर्देशिका वंदना शर्मा और सभी बच्चों के द्वारा भारत माता पूजन किया गया , इसके बाद देश मेरे गीत पर इहिता और रक्षिता ने प्रस्तुति दी , लावनाया और लिली ने देश रंगीला गीत पर नृत्य प्रस्तुति दी , निकिता , तपस्वनी, स्कंदा , प्राची, ऋषिका ,आभा तृषा और ख्याति ने मिलकर विजयी विश्व तिरंगा पर मनमोहक प्रस्तुति दी, कार्यक्रम का संचालन सुहानी शर्मा और वामा शर्मा ने किया । इस अवसर पर डॉ एम के शर्मा, डॉ अभय सक्सेना, दीपा शर्मा, कविता, रिया फुलारा, लिली डेउपा, ममता, शोभा नेगी आदि उपस्थित रहे।