काशीपुर। क्षेत्र से एक और युवती लापता हो गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। कुमाऊं कालौनी कचनाल गाजी निवासी 22 वर्षीय ईशा ढौंढियाल बीती 10 जून की सुबह करीब छह बजे बगैर बताए घर से कहीं चली गई और लौटकर नहीं आई। तमाम संभावित जगह तलाश किये जाने पर भी पता न लगने पर तहरीर पुलिस को सौंपी गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।