
ठाकुरद्वारा। नगर में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर सिद्धि विनायक सेवा संस्था ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर घटनाओं का खुलासा करने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से नगर के जसपुर बस स्टैंड, कोर्ट परिसर, उपजिलाधिकारी कार्यालय, तथा नगर के अन्य इलाकों से बाइक चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।लोग अपने घर के सामने खड़ी अपनी बाइक को भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और गली कुचों में भी चोरी की घटनाएं हो रही हैं। संस्था के प्रबंधक नागेंद्र प्रताप ने उपजिलाधिकारी से मांग की है कि कोतवाली पुलिस को चोरी की घटनाओं को रोकने तथा हो चुकी घटनाओं का खुलासा कराए जाने के निर्देश जारी किए जाएं ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि उक्त चोरियों को लेकर जनमानस में रोष व्याप्त है।