
काशीपुर। वार्ड-19 अंतर्गत नगर निगम परिसर में आईजीएल काशीपुर द्वारा नगर निगम के माध्यम से भीषण गर्मी में आमजन को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने हेतु वाटरफ्रीजर लगाया गया है। इससे पूर्व इसी वार्ड के अंतर्गत एमपी चौक पर कुन्दन स्वीट्स के समीप भी वाटर कूलर लगाया जा चुका है। उक्त जानकारी देते हुए वार्ड पार्षद एवं भाजपा सोशल मीडिया के प्रदेश सहसंयोजक गंधार अग्रवाल ने इस पुनीत कार्य हेतु महापौर श्रीमति ऊषा चौधरी, नगर आयुक्त विवेक राय, कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा एवं आइजीएल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है।